Ranchi : झारखंड के देवघर से गिरफ्तार आरोपी श्रवण कुमार मंडल आतंकी संगठन सिमी के लिए काम करता था. छत्तीसगढ़ के रायपुर पुलिस के हत्थे चढ़े आऱोपी ने पूछताछ में बताया कि उसके पास पाकिस्तान के आतंकवादी संगठन सिमी से खालिद नामक व्यक्ति ने मौसेरे भाई धीरज साहू से फोन पर बात करवायी थी. खालिद ने लाखों रुपये कमाने की बात कहते हुए आइसीआइसीआइ बैंक में खाता खुलवाया था. आरोपी दिल्ली में रह कर सिमी व इंडियन मुजाहीद्दीन संगठन के पैसों के लेन-देन में सहयोग करता था. आरोपी द्वारा सिमी से जुड़े लोगों के बैंक खातों में पाकिस्तान से आने वाले फंड पहुंचाने का काम किया जाता था.कुल राशि में 13 प्रतिशत राशि काट कर बताये गये खातों में ट्रांसफर करता था. आरोपित के खिलाफ रायपुर के खमतराई थाने में 2013 में मामला दर्ज किया गया था. मूलरूप से बिहार के जमुई जिले के निवासी आरोपी श्रवण कुमार मंडल 9 साल से फरार चल रहा था.कई माह से कुंडा थाना क्षेत्र रह रहा था. आरोपी को एक सप्ताह पूर्व वार्ड नंबर 27 सैनिक स्कूल के पास से गिरफ्तार किया गया. रायपुर पुलिस और एटीएस
Subscribe to Updates
Get the latest creative news from FooBar about art, design and business.
DEOGHAR CRIME NEWS : देवघर से गिरफ्तार श्रवण कुमार मंडल पाकिस्तान के आतंकवादी संगठन सिमी के लिए करता था काम
Advertisements