सिल्ली : पूरे देश भर मे 11वीं नैशनल रिंगबॉल टूर्नामेंट 2025 की तैयारी अंतिम चरण में आ गई है यह टूर्नामेंट उत्तराखंड मे संपन्न होने वाली है सभी राज्यों के रिंगबॉल टीम उत्तराखंड में खेलने के लिए जुट रहे हैं यह खेल 2 जनवरी से 4 जनवरी तक चलेगी आज बुधवार को हमारे झारखंड राज्य का प्रतिनिधित्व कर रहे रिंगबॉल एसोसिएशन झारखंड के खिलाड़ी भी रांची रेलवे स्टेशन से खेलने के लिए रवाना हुए रेलवे स्टेशन मे JLKM के वरीय उपाध्यक्ष देवेन्द्र नाथ महतो ने अपने राज्य के खिलाड़ियों को हौसला अफजाई करते हुए रवाना करवाया झारखंड राज्य से पुरुष वर्ग खिलाड़ी अपने सम्पूर्ण तैयारी के साथ खेलने को निकले देवेन्द्र नाथ महतो ने खिलाड़ियों को जीत की अग्रिम शुभकामनाएं दी खिलाडियों के विदाई के स्टेट रिंगबॉल एसोसिएशन झारखंड के अध्यक्ष नवीन कुमार महतो सचिव संजीव रंजन प्रसाद मौजूद रहे।
रिपोर्ट : रिंकी कुमारी ( सिल्ली संवाददाता )
