JHARKHAND : गिरिडीह के गावां अंचल में भ्रष्टाचार के खिलाफ सख्त कदम उठाते हुए एसीबी धनबाद की टीम ने राजस्व कर्मचारी अलोक रंजन को 20 हजार रुपये की रिश्वत लेते दबोच लिया। यह घटना गावां बाजार स्थित बेलु राम के घर में स्थित कर्मचारी के आवास पर हुई। एसीबी की इस कार्रवाई ने रिडीह प्रखंड सह अंचल कार्यालय में हड़कंप मचा दिया है।
स्थानीय प्रशासन और लोगों में इस खबर से भारी चर्चा हो रही है, वहीं भ्रष्टाचार के खिलाफ इस मुहिम को लेकर लोग प्रशासन की सराहना कर रहे हैं। एसीबी ने मामले की गहन जांच शुरू कर दी है और आगे भी ऐसे अवैध गतिविधियों पर नजर रखने का भरोसा दिलाया है।
Advertisements
