दुमका : भतीजी से दुष्कर्म और हत्या करने के आरोपी पवन राय ने दुमका सेंट्रल जेल में गुरुवार दोपहर बाथरूम में गमछे के सहारे फांसी लगा कर जान दे दी. गमछे के फंदे पर नजर पड़ने पर जेल के बंदियों ने उसे उतारा और अस्पताल में भर्ती कराया, जहां चिकित्सक ने मृत घोषित कर दिया. जानकारी के अनुसार, मसलिया थाना क्षेत्र के शिकारपुर गांव का रहनेवाला पवन राय 16 अप्रैल की शाम खेत में शौच के लिए गयी रिश्ते की अपनी 14 साल की भतीजी के साथ दुष्कर्म करने के बाद उसकी हत्या कर दी थी.
अगले दिन पुलिस ने उसका शव बरामद किया था. 10 दिन के बाद 27 अप्रैल को पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेजा था. बताया जा रहा है कि 28 अप्रैल से आरोपी ने खाना पीना छोड़ दिया था. 30 अप्रैल को जेल प्रशासन के समझाने पर खाना पीना शुरू किया. एक मई को दोपहर में वह नहाने के लिए जेल के बाथरूम में गया और गमछे के सहारे फांसी लगा ली. उसको लटकता हुआ देख बाकी कैदियों ने नीचे उतारा और जेल के अस्पताल में भर्ती कराया, जहां उसकी मौत हो गयी.
केंद्रीय जेल के अधीक्षक कुमार चंद्रशेखर का कहना है कि बंदी को जीवित हालत में फांसी के फंदे से उतारा गया लेकिन अस्पताल ले जाने के क्रम में उसकी मौत हो गयी. उसने जेल में फांसी क्यों लगायी इसकी जांच की जा रही है.


















