बारियातू/ कुतुबुद्दीन : प्रखंड के राशन कार्ड धारकों को ई-केवाईसी के सर्वर डाउन रहने के कारण दोहरी समस्या का सामना करना पड़ रहा है। सरकार ने राशन कार्ड में दर्ज प्रत्येक सदस्य का 31 दिसंबर 2024 तक जन वितरण प्रणाली (पीडीएस) की दुकानों पर जाकर निःशुल्क ई-केवाईसी करवाना अनिवार्य किया है। इस घोषणा के बाद प्रखंड के सभी 41 जन वितरण प्रणाली दुकानों पर कार्डधारकों की भीड़ लग रही है, लेकिन सर्वर के लगातार डाउन रहने के कारण लाभुकों को निराश होकर लौटना पड़ रहा है। कार्डधारी मनीता देवी, रिंकी कुमारी, सुनीता देवी, कंचन कुमार, नेपाली गंझू,मनिता, मो रकिब अंसारी,प्रमिला देवी सहित अन्य कार्ड धारकों ने बताया कि उनके परिवार के कई सदस्य रोजगार के लिए बाहर गए हुए हैं। घर में मौजूद लोग सुबह 7 बजे से ही डीलर के दुकान पर पहुंचते हैं, लेकिन सर्वर डाउन रहने से दिनभर इंतजार कर वापस लौटना पड़ता है। कई बार सर्वर काम करता भी है, तो फिंगरप्रिंट मैच न होने की समस्या सामने आती है।डीलर द्वारा आधार को अपडेट कराने की सलाह दी जाती है, लेकिन पूरे प्रखंड में केवल साल्वे पंचायत सचिवालय में एक प्रज्ञा केंद्र है। इससे आधार अपडेट कराने में भी कठिनाई हो रही है।
लाभुकों ने उपायुक्त से फिंगरप्रिंट के स्थान पर आईरिस स्कैनिंग के माध्यम से ई-केवाईसी कराने, हर पंचायत सचिवालय में आधार सेंटर खोलने, और ई-केवाईसी की अंतिम तिथि बढ़ाने की मांग की है।इस संदर्भ में प्रभारी प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी आशीष रंजन ने बताया कि प्रखंड की सभी जन वितरण प्रणाली दुकानों से शिकायतें मिली हैं। उन्होंने जिला आपूर्ति अधिकारी से आईरिस स्कैनिंग की व्यवस्था की मांग की है। जल्द ही इस समस्या का समाधान किया जाएगा।राशन कार्ड धारकों ने प्रशासन से इस समस्या का शीघ्र समाधान करने की अपील की है ताकि वे समय पर ई-केवाईसी करा सकें।