जमशेदपुर : जैक बोर्ड की मैट्रिक परीक्षा में पूर्वी सिंहभूम जिले ने पूरे राज्य में सफलता का परचम लहरा दिया है. प्रदर्शन के मामले में पूर्वी सिंहभूम जिला पूरे राज्य में पहले स्थान पर है. पूर्वी सिंहभूम जिले से 12 हजार 716 स्टुडेंट प्रथम श्रेणी में पास हुए हैं. 6 हजार 950 छात्र सेकंड डिवीजन पास हुए हैं. 518 विद्यार्थी थर्ड डिवीजन पास हुए हैं। पूर्वी सिंह जिले में 21455 विद्यार्थियों ने मैट्रिक की परीक्षा दी थी. जिला शिक्षा अधिकारी मनोज कुमार ने बताया कि पूर्वी सिंहभूम जिले का औसत रिजल्ट 94.07 प्रतिशत है. पूर्वी सिंहभूम जिले का रिजल्ट बढ़िया आने के बाद विद्यार्थियों में खुशी का माहौल है. लोग खुशियां मना रहे हैं. पिछले साल मैट्रिक की परीक्षा में पूर्वी सिंहभूम जिले का अच्छा प्रदर्शन रहा था. लेकिन इस साल का प्रदर्शन पिछले साल के प्रदर्शन की तुलना में काफी अच्छा रहा है. जैक बोर्ड में की मैट्रिक की परीक्षा में राज्य भर में पहला, दूसरा और तीसरा स्थान हजारीबाग जिले की छात्राओं के नाम रहा।
Advertisements