रांंची : झारखंड में एक मई से बिजली दरों में भारी बढ़ोतरी की संभावना है, जिससे 57 लाख से अधिक उपभोक्ताओं को अतिरिक्त बोझ उठाना पड़ सकता है। झारखंड राज्य विद्युत नियामक आयोग 30 अप्रैल को संशोधित दरें घोषित कर सकता है। वितरण निगम ने शहरी और ग्रामीण दोनों क्षेत्रों के लिए यूनिट दर में लगभग 2 से 3 रुपये तक इजाफा करने का प्रस्ताव रखा है।
उदाहरण के लिए, शहरी घरेलू दर को 6.65 रुपये से बढ़ाकर 9.25 रुपये प्रति यूनिट करने की योजना है, वहीं ग्रामीण क्षेत्र में यह 6.30 रुपये से बढ़ाकर 8.45 रुपये करने की बात कही गई है। फिक्स्ड चार्ज में भी बड़ा बदलाव प्रस्तावित है – शहरी उपभोक्ताओं के लिए 100 से बढ़ाकर 200 रुपये और ग्रामीण क्षेत्रों के लिए 75 से बढ़ाकर 150 रुपये किया जा सकता है। कंपनी ने 2025-26 के लिए कुल 9285.68 करोड़ रुपये का राजस्व लक्ष्य रखा है, जिसमें घरेलू, व्यावसायिक, औद्योगिक, सिंचाई, रेलवे और अन्य श्रेणियों से आय प्राप्त करने की योजना है। इस बढ़ोतरी से आम जनता की जेब पर असर पड़ना तय है, खासकर मध्यमवर्गीय और ग्रामीण परिवारों के लिए यह आर्थिक चुनौती बन सकती है।


















