हजारीबाग: जिले के सदर प्रखंड में हाथियों के एक झुंड ने एक किसान को पटककर मार डाला है। बहेरी पंचायत के चानो गांव में हाथियों के झुंड ने रात को करीब 1 बजे किसान छोटू महतो को मार डाला। पुलिस ने छोटू महतो (57) के शव को अपने कब्जे में ले लिया है। शव को पोस्टमार्टम के लिए शेख भिखारी मेडिकल कॉलेज अस्पताल भेज दिया है।
मुखिया ने बताया कि अचानक रात के 12:00 के आसपास हाथियों का झुंड छोटू महतो के खेत में घुस गया। हाथियों ने खेत में बने घर को तोड़ दिया। छोटू महतो हाथियों के झुंड को देखकर डर गया और वहां से भागने लगा। इसी दौरान एक हाथी ने उसे अपनी सूंड में लपेटकर जमीन पर पटक दिया। घटनास्थल पर ही उसकी मौत हो गई। उसकी पत्नी ने दीवार की ओट में छिपकर अपनी जान बचाई।
Advertisements
