बोकारो : जिले के बेरमो बोकारो थर्मल मुख्य सड़क पर पीलपिलो के समीप खड़ी एक हाइवा ट्रक पूरी तरह से जलकर राख हो गया है। घटना बोकारो थर्मल थाना क्षेत्र का है। घटना देर रात की है बावजूद सुबह तक हाईवा से धुआं उठ रहा है। हाईवा जला कैसे इस बात की पुष्टि अभी तक नहीं हुई है,लेकिन देखने से प्रतीत होता है किसी ने हाईवा में आग लगाई गई है। हाईवा ट्रक का डीजल टंकी का मुंह खुला हुआ है ऐसा प्रतीत होता है कि डीजल निकालकर ट्रक में आग लगाई गई है। इस घटना को नक्सलियों द्वारा अंजाम दिया गया है या किसी अपराधी ने ट्रक में आग लगाई इसका खुलासा नहीं हो सका है। घटनास्थल पर हाईवा का ड्राइवर या खलासी कोई नहीं था। इस घटना में किसी के हताहत होने की सूचना अबतक नही है।
Advertisements