घाटशिला : एनएच 18 पर गालूडीह थाना क्षेत्र के उल्दा के पास भारत पेट्रोलियम कंपनी के खाली टैंकर में अचानक आग लगने से अफरा तफरी मच गई. मिली जानकारी के अनुसार टैंकर संख्या डब्ल्यू बी 29 बी 5615 में अचानक चलते-चलते आग लग गयी. आग लगने के बाद टैंकर एनएच किनारे झाड़ियों में जा घुसा. टैंकर में आग लगने से टैंक के आगे का हिस्सा पूरी कर से जल गयी है. टैंकर खाली होने के कारण हाईवे पर बड़ा हादसा होने से बाल बाल बची. आग लगने की सूचना पाकर गालुडीह पुलिस घटनास्थल पहुंचकर घटना की जानकारी ली. थाना प्रभारी ने बताया कि टैंकर
में आग लगने के बाद टैंकर को खड़ा कर चालक फरार है, फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है।
Advertisements