जमशेदपुर। भाजपा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष सह राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री रघुवर दास ने गुरुवार को पूर्वी विधानसभा अंतर्गत बारीडीह मंडल के बागुनहातु क्षेत्र के सीपी क्लब में मंडल अध्यक्ष, बूथ अध्यक्षों, पन्ना समिति के सदस्यों के संग भाजपा का 44वां स्थापना दिवस मनाया। बागुनहातु स्थित सीपी कल्ब सभागार में आयोजित कार्यक्रम में पूर्व मुख्यमंत्री रघुवर दास ने भाजपा के ध्वज का ध्वजारोहण कर सभी कार्यकर्ताओं को पार्टी के स्थापना दिवस की बधाई एवं शुभकामनाएं दी। इस दौरान उन्होंने वर्चुअल माध्यम से राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा एवं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के उद्बोधन को बड़े एलईडी स्क्रीन के माध्यम से कार्यकर्ताओं व आमजनों के संग सुना। इसके बाद उन्होंने दीवार लेखन कार्यक्रम के तहत पार्टी का चुनाव चिन्ह कमल पुष्प को पेंट किया। उन्होंने कुची का प्रयोग कर पेंट से दीवार पर कमल के फूल की प्रतिकृति को उकेरा।
इस अवसर पर कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए पूर्व मुख्यमंत्री रघुवर दास ने कहा कि डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी जी एवं पंडित दीनदयाल उपाध्याय जी समेत हमारे महापुरूषों ने स्वाबलंबी और समृद्ध भारत बनाने की सोच के साथ भारतीय जनता पार्टी का गठन किया था। आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में भारत स्वाभिमानी राष्ट्र के रूप में आगे बढ़ रहा है। उन्होंने कहा कि भाजपा ने सदैव ही मूल्यों पर आधारित राजनीति की है। भाजपा कार्यकर्ताओं ने संघर्ष के दिनों में त्याग किया, अपमान सहे, बलिदान दिए परन्तु कभी पार्टी की विचारधारा और सिद्धांत से समझौता नहीं किया। उनके संघर्ष और समर्पण की बदौलत भाजपा को विश्व का सबसे बड़ा राजनीतिक दल बनने का गौरव प्राप्त हुआ है। पार्टी को इस पड़ाव तक पहुंचाने में कई पीढ़ियां खप गई हैं। पार्टी के स्थापना दिवस पर ऐसे असंख्य कार्यकर्ताओं के तप को नमन करता हूँ।
इस अवसर पर संजीव सिंह, भूपेंद्र सिंह, सुशांत पांडा, टुनटुन सिंह, जिला महामंत्री राकेश सिंह, बारीडीह मंडल अध्यक्ष संतोष ठाकुर, कुमार अभिषेक, बिनोद सिंह, नारायण पोद्दार, काजू सांडिल, पूरी राव, जीवन साहू, कंचन दत्ता, ओम पोद्दार, पोरेश कालिंदी, विकेश सिंह , प्रवीण सिंह ,पंकज प्रिय, विजय साहू, पुष्पेंद्र सिंह, राजेश राय, प्रमिला साहू, सरस्वती साहू, मुक्ता नामाता, रंजीत सिंह, राजेश गोस्वामी समेत अन्य उपस्थित थे।