गिरिडीह : पुलिस ने अंतरराज्यीय गिरोह के एक शातिर अपराधी को धर दबोचा है। रविवार को पुलिस कार्यालय में एसपी डॉ. विमल कुमार ने प्रेसवार्ता कर इसकी जानकारी दी। उन्होंने बताया कि गुप्त सूचना मिली कि शहर में अन्तरराज्यीय अपराधिक गिरोह के सदस्य लूट व छिनतई करने के उद्देश से घूम रहे हैं। प्राप्त सूचना पर नगर थाना प्रभारी एवं मुफ्फसिल थाना प्रभारी के नेतृत्व में कई टीम बनाकर तकनिकी शाखा के सदस्यों के साथ शहर के विभिन्न जगहों पर एंटी क्राइम चेकिंग लगाया गया। चेकिंग के दौरान भण्डारीडीह रोड स्थित शास्त्री नगर के पास चेंकिग टीम ने दोपहर सवा 2 बजे नेताजी चौक के तरफ से एक बाइक पर दो सवार व्यक्ति आते दिखाई दिए। पुलिस द्वारा रोक जाने के इशारे पर बाइक चालक ने गाड़ी घूमाकर कर भागने का प्रयास किया परन्तु वह गिर गया और मोटरसाईकिल छोडकर भागने लगे जिसे चेकिंग टीम के द्वारा दौड़ाकर एक व्यक्ति को पकड़ लिया गया। वहीं उसके साथ मौजूद एक व्यक्ति भीड़ का फायदा उठाते हुए मौके से भाग निकला। इस दौरान पूछताछ में उसके द्वारा दी गई जानकारी के आधार पर उसके ठिकानों पर छापेमारी की गई। इस क्रम में उसके पास से चोरी का मोटरसाइकिल, दो फर्जी आधार कार्ड, एक फर्जी सिम लगा हुआ की-पैड मोबाईल तथा एक लोहे का मोटर साईकिल का लॉक तोड़ने का औजार, चोरी किया हुआ 20 हजार नगद बरामद किया गया। इस संबंध में उसके विरुद्ध नगर थाना में कांड स0- 207/24 दर्ज कर उसे जेल भेजा जा रहा है। पकड़ा गया शातिर बिहार राज्य के कटिहार जिले के रोतारा का अनुज कुमार है। एसपी ने बताया कि इसके विरुद्ध उत्तरप्रदेश समेत विभिन्न थानों में एफआईआर दर्ज है। वहीं गिरोह में शामिल अन्य शातिरों की टोह में पुलिस जुटी हुई है।छापेमारी दल में नगर थाना प्रभारी शैलेश प्रसाद, मुफ्फसिल थाना प्रभारी श्याम किशोर महतो, जमुआ थाना प्रभारी मनिकान्त कुमार, नगर थाना में पदस्थापित पुलिस अवर निरीक्षक अमन कुमार सिंह, आलोक कुमार सिंह, सहायक अवर निरीक्षक प्रमोद प्रसाद, तकनीकि शाखा के जोधन महतो आदि शामिल थे।
Subscribe to Updates
Get the latest creative news from FooBar about art, design and business.