जमशेदपुर : जमशेदपुर में लगभग 14 सालो के बाद आये विनाशकारी बाढ़ से नदी किनारे बसने वाले छोटे बड़े स्लम बस्तियों के झोपड़ियों एवम कच्चे घरों में नदी का पानी घुसने से काफी नुकसान हुआ। जिसे देखते हुए शहर की सामाजिक संस्था वॉइस ऑफ ह्यूमैनिटी के युवाओं दारा आदित्यपुर खड़काई नदी स्थित करीब 200 घरों में पीड़ित परिवारों के बीच खाने पीने की समाग्री बाँटी गयी। साथ ही वहाँ के रहने वाले विभिन्न विभिन्न परिवारों की और जरूरतों की चीजो को जाना गया ताकि उसके अनुसार उन्हें आगे भी मदद पहुंचाई जा सके। राहत कार्य मे शामिल राजकुमारी, हरि सिंह राजपूत, अजय कुमार, चंदन, सन्दीप, गगनदीप, सुखविंदर, अंकित, ऋषभ, अरुण, सिद्धक, अभिषेक, नीलेश अन्य शामिल थे।
Advertisements