जमशेदपुर : भाजपा बोड़ाम मंडल में सनातन दास की अध्यक्षता में एक बैठक हुई जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में भाजपा प्रदेश समिति सदस्य प्रोफेसर जटा शंकर पांडे एवं विशिष्ट अतिथि के रूप में जिला उपाध्यक्ष श्री प्रदीप महतो जी उपस्थित थे इस बैठक में हर घर तिरंगा घर-घर तिरंगा कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए चर्चा हुई एवं तय किया गया बोडाम मंडल के सभी कार्यकर्ता प्रभात फेरि निकाल कर के साथ में सभी घरों में 13 14 15 अगस्त को अपने अपने घरों में राष्ट्रीय झंडा फहराएंगे तथा इस कार्यक्रम को व्यापक रूप से सफल बनाएंगे बड़ा मंडल के युवा मोर्चा अध्यक्ष सनातन दास एससी एसटी मोर्चा अध्यक्ष काशीनाथ सिंह प्रफुल्ल कर्मकार विजय दास काशिनाथ महतो बनवाली बनर्जी बनर्जी पूर्व मंडल अध्यक्ष परेस दत्ता पतित पावन दत्ता आदि उपस्थित हुए
