जमशेदपुर : हर हर महादेव सेवा संघ के तरफ से सावन की आखरी सोमवारी पर साकची के गुरुद्वारा मैदान में भजन संध्या का आयोजन हुआ। भजन संध्या में लोकप्रिय मशहूर गायकार लखबीर सिंह लक्खा ने अपने भजन से वहां लोगों को जमकर झुमाया, लखबीर सिंह लक्खा ने जब भजन शुरू किया तो मौजूद लोग अपने आप को रोक नहीं पाए और जमकर थिरकते हुए नजर आए। हर हर महादेव संघ के तरफ से समाजसेवी, डॉक्टर, कोरोना वॉरियर, पत्रकारों व अन्य खास लोगों को हर हर महादेव सेवा संघ की तरफ सम्मानित किया गया।
Advertisements