लोहरदगा : जिले के अति सुदूरवर्ती व घोर उग्रवाद प्रभावित किस्को प्रखंड क्षेत्र के ग्राम पंचायत बगड़ू के कोरगो गांव में बीते एक वर्ष से अधिक समय से बिजली बाधित है. जिससे लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा हैं. लोगों को अंधेरे में रहना पड़ रहा है.बिजली से चलने वाले सभी उपकरण बंद पड़े हैं, मोबाइल चार्ज करना मुश्किल हो गया है. गांव के लोगों को मोबाइल चार्ज करने के लिए दूसरे गांव जाना पड़ रहा है. एक वर्ष से अधिक समय से गांव के लोग अंधेरे में रहने को विवश हैं. गांव के ग्रामीणों ने बिजली विभाग को आवेदन देकर बिजली बहाल कराने की मांग की है. लेकिन बिजली बहाल करने की दिशा में विभाग द्वारा कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया है. फिर भी ग्रामीणों को बिजली विभाग की ओर से बिल थमा दिया गया है. इस संदर्भ में ग्रामीण जगरनाथ नगेसिया,सुमित नगेसिया,शंकर यादव,राजेश यादव ने बताया कि सितंबर 2023 से गांव में बिजली ठप हैं, इसे लेकर ग्रामीण कई बार बिजली विभाग के पदाधिकारियों से बिजली बहाल कराने की मांग की,लेकिन कोई ध्यान नहीं दिया गया।
बता दें कि गांव में लंबे समय से बिजली नहीं रहने से ग्रामीणों को हर वक्त सांप बिच्छू और जंगली जानवरों का भय बना रहता है. साथ ही स्कूली बच्चों की पढ़ाई-लिखाई भी पूरी तरह से बाधित हो रही है. इधर गांव में बिजली व्यवस्था चरमरा जाने से गांव वालों के बीच हमेशा जान-माल का खतरा बना रहता है और कृषि कार्य भी पूरी तरह बाधित हो गया है. सबसे बड़ी बात तो यह है कि गांव के लोगों को साल भर से अंधेरे में जीवन व्यतीत करना पड़ रहा है. लेकिन यहां सबसे आश्चर्य की बात तो ये है कि बिना बिजली उपयोग किये ही ग्रामीणों को बिल थमा दिया जा रहा है. ग्रामीण विभाग से जल्द से जल्द गांव में बिजली व्यवस्था बहाल करने की मांग कर रहे हैं. इधर गांव में लंबे समय से बिजली व्यवस्था चौपट रहने और बगैर बिजली उपयोग किए ही बिल थमा दिए जाने से गांव वालों में आक्रोश है।