रांची : ईचागढ़ थाना क्षेत्र में जेएलकेएम नेता की कथित पिटाई के मामले ने तूल पकड़ लिया है। घटना पर स्वतः संज्ञान लेते हुए झारखंड हाईकोर्ट ने सरायकेला एसपी को तलब किया है। अदालत ने स्पष्ट निर्देश दिया है कि एसपी पूरे केस रिकॉर्ड के साथ अगली सुनवाई में व्यक्तिगत रूप से उपस्थित हों।
सूत्रों के अनुसार, पीड़ित नेता की ओर से लंबे समय से न्याय की मांग की जा रही थी। सोशल मीडिया और स्थानीय संगठनों के दबाव के बाद मामला हाईकोर्ट तक पहुंचा। अदालत ने प्रथम दृष्टया घटना को गंभीर माना है और इसकी संपूर्ण रिपोर्ट पेश करने का आदेश दिया है।
हाईकोर्ट का यह कदम पुलिसिया कार्रवाई पर कई सवाल खड़े कर रहा है। अब सभी की निगाहें सरायकेला एसपी की पेशी और कोर्ट के अगले निर्देशों पर टिक गई हैं।
