जमशेदपुर : हिन्दू जागरण मंच जमशेदपुर के जिला अध्यक्ष बलबीर मंडल के द्वारा तुलसी भवन में प्रदेश पदाधिकारियों के साथ जमशेदपुर महानगर हिंदू जागरण मंच के सदस्यों के साथ बैठक सम्पन्न हुआ अगवानी सितंबर में 14 से 16 तक रांची महानगर में अखिल भारतीय संगठन कार्यक्रम होने वाला है इस कार्यक्रम के उद्देश्य के बारे में हमलोग को हमारे प्रदेश के संरक्षक रत्नेश जी प्रदेश अध्यक्ष ऋषि सहदेव जी और प्रदेश के महामंत्री वानी जी और प्रदेश पदाधिकारियों के द्वारा जमशेदपुर महानगर के हिंदू जागरण मंच के साथ बैठक संपन्न हुआ जिसमे हमे संगठन मजबूत और विशाल करने के विषय में चर्चा की गई कार्यक्रम संपन्न होने के बाद 2 थाना क्षेत्र अध्यक्ष की घोषणा की गई बागबेड़ा थाना क्षेत्र के अध्यक्ष सोनू सिंह जी और सीतारामडेरा थाना क्षेत्र के अध्यक्ष मुन्ना साहू जी के नाम की घोषणा हुई इस कार्यकर्म में मुख्य रूप से उपस्थित मंच के महामंत्री सुभम पांडे जी मनीष सिंह पंकज तिवारी विकाश गुप्ता राजू जी सुधीर कंसारी राकेश कंसारी पिंटू सिंह दीपक सिंह मुकेश मनोज जी चंदन सुकांत शशि मुख्य रूप से हिंदू जागरण मंच के सदस्य उपस्थित थे।
Subscribe to Updates
Get the latest creative news from FooBar about art, design and business.
हिन्दू जागरण मंच जमशेदपुर के जिला अध्यक्ष बलबीर मंडल के द्वारा तुलसी भवन में प्रदेश पदाधिकारियों के साथ जमशेदपुर महानगर हिंदू जागरण मंच के सदस्यों के साथ बैठक हुआ सम्पन्न, आगामी कार्यक्रमों पर विशेष ध्यान देने का लिया गया निर्णय
Advertisements
held a meeting with the state officials at Tulsi Bhawan Hindi khabar Hindi News hindu jagran manch it was decided to pay special attention to the upcoming programs Jamshedpur District President Balbir Mandal jamshedpur latest news jamshedpur news latest news local news Mahanagar Hindu Jagran Manch poltical news