जामताड़ा : थाना क्षेत्र के न्यूटन निवासी पत्रकार दिवेश कुमार के साथ उसके पड़ोसी रामकुमार पंडित और उसके भाइयों और ससुर के द्वारा घर में घुसकर मारपीट करने का आरोप लगाया गया है। बताते चले की इसके पूर्व भी रामकुमार पंडित और उसके परिवार के द्वारा देवेश कुमार महतो के घर में मारपीट करने का काम किया गया है। देवेश कुमार ने थाने में दो-दो बार आवेदन दिया लेकिन इस पर कोई कार्रवाई नहीं हुई।
मिली जानकारी के अनुसार रविवार की सुबह 11:00 बजे रामकुमार पंडित एवं उसके परिजनों के द्वारा रास्ते पर लगाया गया 163 धारा के उल्लंघन करते हुए रास्ता का घेराबंदी करने का काम किया जा रहा था। इसका विरोध करने पर देवेश कुमार के पिता, पत्नी, 5 साल का छोटा बच्चा, भाई को लाठी डांटे से पीटने का काम किया गया। अब तक इस संबंध में किसी की गिरफ्तारी नहीं हो पाई है। देवेश कुमार न्याय की गुहार को लेकर जामताड़ा एसपी के पास कई बार जा चुके हैं। लेकिन उन्होंने मुलाकात करने की जरूरत नहीं समझी। बता दें कि दिवेश कुमार झारखंड के एक न्यूज चैनल में पत्रकार के रूप में कार्यत हैं।