जमशेदपुर : आदित्यपुर थाना क्षेत्र में जमीन विवाद ने राजनीतिक रंग ले लिया है। नगीनापुर निवासी जनार्दन उपाध्याय के पुत्र विवेक उपाध्याय ने झारखंड मुक्ति मोर्चा (झामुमो) नेता गणेश महाली पर जबरन जमीन पर कब्जा करने का आरोप लगाया है। मामले को लेकर दोनों पक्षों ने आदित्यपुर थाना में एक-दूसरे के खिलाफ लिखित शिकायत दर्ज कराई है। विवेक उपाध्याय के अनुसार, 11 जुलाई को गणेश महाली अपने समर्थकों के साथ नेशनल इलेक्ट्रॉनिक के पीछे स्थित विवादित भूमि पर पहुंचे। वहां उन्होंने जबरन बाउंड्री वॉल को हरे रंग से रंगवाया और झामुमो का झंडा लगा दिया। विवेक ने आरोप लगाया कि इस दौरान महाली समर्थकों ने स्थल पर लगे सीसीटीवी कैमरे को भी क्षतिग्रस्त कर दिया, जिसकी पूरी घटना फुटेज में रिकॉर्ड हो गई है।

इस पर जवाब देते हुए झामुमो नेता गणेश महाली ने भी अपने समर्थकों के साथ आदित्यपुर थाना पहुंचकर थाना प्रभारी विनोद तिर्की को जमीन से संबंधित दस्तावेज सौंपे। महाली ने स्पष्ट किया कि उक्त भूमि वर्ष 2023 में रैयतदार सूरज कुम्भकार से गोर हरी और श्रीकांत द्वारा खरीदी गई थी, और बाद में उन्होंने वैध प्रक्रिया के तहत वही जमीन उन दोनों से प्राप्त की। उन्होंने अपने ऊपर लगे सभी आरोपों को राजनीति से प्रेरित और बेबुनियाद बताया। थाना प्रभारी विनोद तिर्की ने कहा कि दोनों पक्षों की शिकायतें दर्ज कर ली गई हैं और मामले की निष्पक्ष जांच की जा रही है। पुलिस दस्तावेजों और घटनास्थल के सीसीटीवी फुटेज की जांच कर रही है, ताकि सच्चाई सामने लाई जा सके।
