जमशेदपुर : जमशेदपुर निवासी आदिल हुसैनी उर्फ मोहम्मद आदिल हुसैन को दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने सीमापुरी इलाके से गिरफ्तार किया है। उस पर पाकिस्तान के लिए जासूसी करने और फर्जी पासपोर्ट तथा सरकारी आईडी कार्ड तैयार कराने के नेटवर्क चलाने का शक है। आदिल के पास से असली और नकली पासपोर्ट बरामद किए गए हैं तथा वह कई वर्षों से दिल्ली में रह रहा था। शुरुआती जांच में सामने आया है कि वह संवेदनशील सूचनाएं पाकिस्तान को भेजता था और विदेशों (खासकर गल्फ देशों और पाकिस्तान) की भी यात्राएं कर चुका है। पुलिस को उसके विदेशी वैज्ञानिकों से भी संपर्क होने की आशंका है। आदिल के भाई अख्तर को मुंबई से पूछताछ के लिए पकड़ा गया है, और नेटवर्क के अन्य सदस्य भी पुलिस जांच के दायरे में हैं। दोनों भाइयों की विदेशी कनेक्शन और नेटवर्क की छानबीन की जा रही है।
घटना से जुड़े मुख्य तथ्य…..
- आरोपी का नाम आदिल हुसैनी (जमशेदपुर, टाटा नगर निवासी) है जो सीमापुरी, दिल्ली में कई साल से रह रहा था।
- फर्जी पासपोर्ट और आईडी कार्ड के बड़े रैकेट का संचालन करता था, जो देश के रक्षा संस्थानों तक जुड़ा हो सकता है।
- चौंकाने वाली बात यह है कि वह पाकिस्तान की यात्रा कर चुका है और वहां के लिए संवेदनशील सूचनाएं साझा करने में शामिल था।
- उसके पास एक असली व दो नकली पासपोर्ट मिले हैं, साथ ही पुलिस उसके विदेशी वैज्ञानिकों से संपर्क की भी जांच कर रही है।
- आरोपी फिलहाल पुलिस रिमांड पर है, जबकि उसके भाई सहित अन्य नेटवर्क से जुड़े कई लोग भी पुलिस जांच के घेरे में हैं।
यह मामला दिल्ली पुलिस स्पेशल सेल एवं अन्य एजेंसियों की बड़ी सफलता के रूप में देखा जा रहा है, जिसमें एक अंतरराष्ट्रीय जासूसी व फर्जी दस्तावेज बनाने वाले मॉड्यूल का भंडाफोड़ हुआ है।
