धनबाद : एक पिता ने अपने बेटी के लिए खास व आम लोगों से लगाई मदद की गुहार है. पिता ने कहा पहली बार जब मेरी बेटी बीमार हुई थी, तब धनबाद के सभी बड़े भाईयों, मीडिया और जनता ने मेरा साथ दिया था. आप सबकी मदद से मैं वेल्लोर तक इलाज के लिए ले जा सका. लेकिन इतनी बड़ी बीमारी है कि पूरा इलाज करवाने के लिए जितना समय और पैसा चाहिए था, उतना फंडिंग नहीं हो पाया और मजबूरी में मुझे वापस आना पड़ा।
आज मेरी हालत इतनी खराब है कि मैं बेटी को ढंग से दवा और खाना भी नहीं दे पा रहा हूँ। दिन-रात उसे तड़पते हुए देखता हूँ, लेकिन लाचारी है कि हाथ खाली हैं। वेल्लोर के डॉक्टरों की दी हुई दवाइयाँ भी अब मैं ठीक से खरीद नहीं पा रहा। बहुत से लोग आए, हाल देखा और चले गए, लेकिन कोई ठोस मदद नहीं मिली। ऊपर से कर्ज़ और बैंक वालों की बेइज्जती अलग से सहनी पड़ रही है।
मेरी बेटी को ज़रूरत है दोबारा वेल्लोर ले जाकर इलाज कराने की। इसके लिए लगभग ₹8 लाख रुपये का खर्च बताया गया है। मेरे लिए यह रकम बहुत बड़ी है, लेकिन आपके सहयोग से नामुमकिन नहीं।
आप सभी से हाथ जोड़कर विनती है कि मेरी बेटी की ज़िंदगी बचाने में मेरा साथ दें। आपकी छोटी-सी मदद भी उसकी सांसें बचा सकती है।
मदद आप सीधे मेरे बैंक अकाउंट में कर सकते हैं:
Indrajit Chakraborty
A/c No – 471210110008751
Bank of India, Chirkunda Branch
IFSC – BKID0004712
Contact: 9304893402
भगवान से यही प्रार्थना है कि जिस तरह आप सबने पहले साथ दिया था, वैसे ही इस बार भी मेरी बेटी को नया जीवन देने में मेरा हाथ थामें। हर दुआ, हर सहयोग हमारे लिए अनमोल है।