बोकारो : बोकारो मुख्य मार्ग के डीवीसी चौक के समीप एक सड़क दुर्घटना में स्कूटी सवार एक युवक की घटनास्थल पर ही मौत हो गई. मृत युवक का पहचान हजारीबाग जिले के डाडी प्रखंड के डाडी होसिर (गिद्दी) गांव निवासी कौशल कुमार 25 साल के रूप में हुई है. मृतक गोला थाना के निकट नकटीगढ़ा स्थित गोला नर्सिंग होम में काम करता था और मोबाइल बनवाने की बात कहकर अस्पताल से निकला था. इसी बीच तेज रफ्तार से आ रही गैस लदे ट्रक ने उसे रौंद दिया. घटना में ट्रक का चक्का उसके सर पर चढ़ जाने की वजह से युवक की मौके पर ही मौत हो गई।
Advertisements
