गुमला के शिवम राज ने मेहनत और लगन से हासिल किया गूगल में चयन, युवाओं के लिए बने मिसाल
हाइलाइट्स
- गुमला जिले के शिवम राज को गूगल ने दिया 2 करोड़ रुपये का सालाना पैकेज
- बारहवीं में 74% अंक आने के बाद भी हार नहीं मानी, दोबारा मेहनत से 86% हासिल किए
- जेईई मेन और एडवांस पास कर बीआईटी मेसरा से की कंप्यूटर साइंस की पढ़ाई
- कॉलेज प्लेसमेंट से 52 लाख के पैकेज से की करियर की शुरुआत
- अमेरिका से मास्टर्स की पढ़ाई के दौरान गूगल इंटरव्यू पास कर पाया बड़ा ऑफर
- शैक्षणिक माहौल और माता-पिता के सहयोग से पाई सफलता
गुमला : झारखंड का गुमला जिला एक बार फिर सुर्खियों में है। यहां के रहने वाले शिवम राज को गूगल ने 2 करोड़ रुपये का सालाना पैकेज ऑफर किया है। यह उपलब्धि न सिर्फ झारखंड बल्कि पूरे देश के युवाओं के लिए प्रेरणा है।
शिवम गुमला जिले के कामारा प्रखंड के सेलगुट्टू गांव से ताल्लुक रखते हैं। उनकी सफलता का सफर आसान नहीं रहा। बारहवीं कक्षा में उन्हें केवल 74 प्रतिशत अंक मिले थे, जिससे अच्छे इंजीनियरिंग कॉलेज में दाखिला मुश्किल हो गया। लेकिन शिवम ने हार नहीं मानी और एक साल ड्रॉप लेकर दोबारा मेहनत की। इस बार उन्होंने 86 प्रतिशत अंक हासिल किए और जेईई मेन व एडवांस दोनों में सफलता पाई। इसके बाद उन्होंने बीआईटी मेसरा से कंप्यूटर साइंस की पढ़ाई की।
साल 2021 में ग्रेजुएशन पूरी करने के बाद कॉलेज प्लेसमेंट से उन्हें 52 लाख रुपये का पैकेज मिला। इसके बाद भी शिवम ने पढ़ाई जारी रखी और अमेरिका के कैलिफोर्निया से मास्टर डिग्री हासिल की। इसी दौरान गूगल के करियर पेज पर आवेदन करने का मौका मिला। चार कठिन इंटरव्यू राउंड पार करने के बाद गूगल ने उन्हें 2 करोड़ रुपये का पैकेज ऑफर किया।
शिवम के पिता प्रोफेसर राजकुमार ओदियार और मां डॉ. अर्चना कुमारी दोनों रांची में प्राध्यापक हैं। परिवार के शैक्षणिक माहौल और समर्थन ने शिवम को लगातार आगे बढ़ने की प्रेरणा दी। कभी नक्सल प्रभावित रहा गुमला अब नई पहचान गढ़ रहा है। शिवम इस बात का उदाहरण हैं कि हालात चाहे जैसे हों, यदि जुनून और निरंतर मेहनत हो तो सफलता खुद कदम चूमती है।