जमशेदपुर : पिछले कई दिनों से सरायकेला खरसावां जिले के आदित्यपुर में पूर्व विधायक मलखान सिंह उर्फ अरविंद सिंह के साले कन्हैया सिंह की हत्या फिल्मी स्टाइल में उनके घर में ही सीढ़ियों पर चढ़ते वक्त हो गई थी। इस मामले का उद्भेदन करते हुए शुक्रवार को जिले के एसपी आनंद प्रकाश ने बताया कि कन्हैया की अपनी बेटी अर्पणा सिंह ने ही पिता के द्वारा दी गई हीरे की अंगूठी की सुपारी देकर उसी की हत्या करा दी। पुलिस के मुताबिक कन्हैया सिंह अपनी बेटी अर्पणा सिंह का विवाह कहीं दूसरे जगह कराने के तैयारी में थे। जिससे अर्पणा सिंह ने पिता के मंसूबों पर पानी पीते हुए प्रेमी राजवीर के साथ मिलकर उसकी हत्या की साजिश रची थी।
इसके पूर्व भी 20 जून को ही पटना में कन्हैया सिंह की हत्या का प्रयास किया गया था पर, किसी कारणवश हत्यारे अपनी मंशा में सफल नहीं हो सके। इसके बाद 29 जून को राजबीर सिंह ने अपने साथी निखिल गुप्ता ने सौरव किस्कू, छोटू दिग्गी और रवि सरदार के साथ मिलकर हत्या कर दी। उन्होंने बताया कि सौरभ किस्कू ने ₹8500 में निखिल को कट्टा दिलाया था।निखिल गुप्ता ने ही गोली चलाई थी, घटना को अंजाम देने के बाद सभी मौके से फरार हो गए थे। निखिल गुप्ता किसी और रास्ते से भागा जबकि सौरव और छोटू दिग्गी अलग दिशा में भागे थे।
पुलिस के मुताबिक बेटी ने ही पिता को फोन कर अंतिम लोकेशन लिया था। इस मामले में पुलिस ने बेटी अर्पणा सिंह, राजवीर सिंह, शूटर निखिल गुप्ता हथियार मुहैया कराने वाले सौरभ किस्कू जो कि कांग्रेसी नेता का पुत्र बताया जा रहा है। ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। जबकि इस कांड में शामिल अपराधी छोटू और रवि सरदार की गिरफ्तारी के प्रयास जारी है लगातार छापामारी की जा रही है वह फरार बताए जा रहे हैं।