LATEHAR : लातेहार पुलिस को उग्रवादियों के खिलाफ बड़ी सफलता लगी है। पुलिस ने टीएसपीसी के दो सबजोनल कमांडर, एक एरिया कमांडर सहित छह उग्रवादियों को गिरफ्तार किया है। इस सम्बन्ध में शनिवार को एसपी कार्यालय में पुलिस अधीक्षक कुमार गौरव ने प्रेस वार्ता कर इसकी जानकारी दी। उन्होंने पत्रकारों को बताया कि पिछले तीन-चार माह से हमें सूचना मिल रही थी कि टीएसपीसी का एक दस्ता विभिन्न नामों से लातेहार, चतरा, पलामू और गढ़वा के व्यवसायी और संवदेक से रंगदारी लेने का कार्य कर रहे थे। पहले इनके द्वारा कंचन जी के नाम से, फिर प्रताप जी के नाम से लेवी वसूलने का कार्य कर रहे थे। एसपी कुमार गौरव ने बताया कि हमें गुप्त सूचना प्राप्त हुई कि प्रतिबंधित उग्रवादी संगठन टीएसपीसी के सक्रिय सदस्य हथियार से लैस होकर बालूमाथ / लातेहार थाना क्षेत्र के ग्राम हेसाबार-भांग जंगल में भ्रमणशील है एवं अपना पहचान छिपा कर गुप्त रूप से एरिया की रेकी कर किसी बड़ी अप्रिय घटना को अंजाम देने के फिराक में है। प्राप्त सूचना का सत्यापन एवं आवश्यक कार्रवाई हेतु अनुमण्डल पुलिस पदाधिकारी, बालूमाथ के नेतृत्व में छापामारी दल का गठन किया गया तथा प्राप्त सूचनानुसार ग्राम हेसाबार-भांग के जंगल में गुप्त रूप से घेराबन्दी कर छापामारी की गयी। छापामारी के क्रम में प्रतिबंधित उग्रवादी संगठन टीएसपीसी के सक्रिय सदस्यों को हरवे-हथियार के साथ गिरफ्तार किया गया एवं इनके पास तथा निशानदेही पर 04 रायफल, 01 रिवाल्वर एवं कुल 1102 चक्र जिन्दा कारतूस तथा अन्य सामान बरामद किये गये।
उन्होंने बताया कि हाल में ही चंदवा थाना क्षेत्र अन्तर्गत डगडगिया पुल/सेरक रोड एवं लातेहार थाना अन्तर्गत रेलवे विकास कार्य तथा रमकण्डा थाना क्षेत्र अन्तर्गत रोड निर्माण कार्य एवं टण्डवा थाना क्षेत्र अन्तर्गत कारोबारियों से टीएसपीसी संगठन का पर्चा देकर लेवी के लिए दबाव बना रहे थे एवं लेवी वसूली भी किये हैं। ये सभी पूर्व में विभिन्न थानों से गिरफ्तार होकर जेल गये हैं एवं इन सभी का आपराधिक इतिहास रहा है। नारायण भोक्ता टीएसपीसी संगठन में सबजोनल कमाण्डर के पद पर था और जेल भी गया था। पुन: जेल से आने के बाद पहचान छिपा कर गुप्त रूप से संगठन के कमाण्डर के रूप में कार्यरत रहा है। वह आलोक यादव संगठन में महुआडांड़ थाना क्षेत्र का सबजोनल कमाण्डर था एवं गिरफ्तार होकर जेल भी गया था। पुन: जेल से आने के बाद संगठन में सक्रिय रह कर कार्यरत था। अमित दुबे उर्फ छोटे बाबा करीब 10 वर्षों से टीएसपीसी संगठन का सक्रिय कमाण्डर रहा है एवं संगठन के लिए अन्दर और बाहर रह कर काम करता रहा है एवं कई वर्षों से फरार चल रहा है। इनके अलावा महेन्द्र ठाकुर, संजय उरांव उर्फ भगत जी और इमरान अंसारी को भी पुलिस ने गिरफ्तार किया है, जो संगठन के लिए सक्रिय रूप से कार्य करते थे। छापेमारी दल में मुख्य रूप से बालूमाथ एसडीपीओ बिनोद रवानी, बालूमाथ अंचल निरीक्षण परमानन्द बिरुआ, बालूमाथ थाना प्रभारी अमरेन्द्र कुमार, बारियातू थाना प्रभारी देवेन्द्र कुमार, मनिका थाना प्रभारी शशि कुमार, अनुभव सिन्हा, रंजन कुमार पासवान, होसेन डांग, गौतम कुमार, रितेश तिग्गा राजा दिलावर, विकान्त कुमार उपाध्याय, सतेन्द्र कुमार, राहुल कुमार दुबे, (तकनीकी शाखा, लातेहार) आईआरबी-4 अमरवाडीह पिकेट एवं मुरपा पिकेट तथा थाना सशस्त्र बल के जवान शामिल रहे।