लोहरदगा : जिले के सदर थाना पुलिस ने चोरी की मोटरसाइकिल के साथ तीन अपराधियों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार तीनों अपराधी अंतर जिला चोर गिरोह के सदस्य हैं। अपराधियों के पास से चोरी की बजाज पल्सर मोटरसाइकिल, दो चाकू, चार मोबाइल, गांजा पीने वाला एक चिलम, तीन मोटरसाइकिल की चाभी सहित अन्य सामान बरामद किया गया है। गिरफ्तार अपराधियों की पहचान रांची जिला के नरकोपी थाना क्षेत्र के करगे गांव निवासी स्व. फिराेज अंसारी के पुत्र इमरोज अंसारी, लोहरदगा जिला के कैरो थाना क्षेत्र के मस्जिद टोला निवासी मनीर अंसारी के पुत्र आरिफ अंसारी और नगजुआ निवासी कमरुद्दीन अंसारी के पुत्र इरफान अंसारी के रूप में हुई है।
अपराधियों की गिरफ्तारी उस वक्त हुई, जब अपराधी चोरी की मोटरसाइकिल से लूट की घटना को अंजाम देने जा रहे थे। अपराधियों की गिरफ्तारी को लेकर पुलिस ने बताया कि रविवार की देर शाम संध्या गश्ती के दौरान अजय उद्यान से राजा बंगला-जुरिया रोड में गश्ती वाहन के विपरीत दिशा से एक मोटरसाइकिल पर चार लड़के सवार होकर अजय उद्यान की तरफ आ रहे थे। जैसे ही गश्ती दल द्वारा उन्हें रुकने का इशारा किया गया तो वे लोग पुलिस वाहन को देखकर अपनी लाल एवं काला रंग के बजाज प्लसर 150 मोटरसाइकिल रोककर मोटरसाइकिल वहीं छोड़कर भागने लगे। अपराधियों को भागता देख कर गश्ती दल द्वारा उनका पीछा किया गया। भाग रहे चारों अपराधियों में से तीन को पुलिस द्वारा पकड़ लिया गया। जबकि एक अपना मोबाइल फेंककर भागने में सफल हो गया। पकड़े गए तीनों अपराधियों के पास से एक बजाज पल्सर मोटरसाइकिल, दो चाकू, चार मोबाइल सहित अन्य सामान बरामद किया गया।
पूछताछ में सभी ने पुलिस को बताया कि बरामद मोटरसाइकिल चोरी की है, जिसे उनके साथी सोनू उरांव द्वारा करीब डेढ़ माह पहले रांची के अरगोड़ा थाना क्षेत्र से चोरी किया था। चारों इस पल्सर मोटरसाइकिल में लगे नंबर प्लेट के मूल नंबर प्लेट को खोलकर दूसरा नंबर को लगाकर लूट एवं मोटरसाइकल चोरी करने को लेकर लोहरदगा आए हुए थे। इनके विरुद्ध लोहरदगा थाना कांड संख्या 143/25 में बीएनएस की धारा-317(5), 336(3), 338, 340(2), 339/3(5) दर्ज कर तीनों गिरफ्तार अपराधियों को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया। गिरफ्तारी अपराधियों में से दो अपराधियों पर पहले से ही चोरी एवं आर्म्स एक्ट का मामला दर्ज है। छापामारी टीम में सदर थाना प्रभारी पुलिस निरीक्षक रत्नेश मोहन ठाकुर, पुअनि रवि रंजन कुमार, सअनि अमरनाथ पांडेय, सअनि चंद्रदीप मेहता, सअनि रमेश कुमार तिवारी, हवलदार जनेश्वर साहार, चापु मुकेश कुमार शर्मा, चापु सत्यकिशोर कुमार शामिल थे।
