पलामू : झारखंड के पलामू में एक बार फिर से पूर्व डीजीपी और भाजपा के प्रत्याशी बीडी राम विजयी हुए है. उन्होंने 2 लाख 88 हजार 807 वोट से राष्ट्रीय जनता दल की ममता भुइयां को हरा दिया. भाजपा के बीडी राम को 7 लाख 70 हजार 362 वोट मिले जबकि राष्ट्रीय जनता दल की ममता भुइयां को 4 लाख 81 हजार 555 वोट मिला. पूर्व सांसद कामेश्वर बैठा बसपा से चुनाव लड़ रहे थे. कामेश्वर बैठा को 40 हजार वोट मिला. इस तरह बीडी राम दोबारा चुनाव जीते है. वे पहले झारखंड पुलिस के डीजीपी रह चुके है. ममता भुइयां जमशेदपुर की रहने वाली है. उनके पति बलदेव भुइयां है, जो पूर्व मंत्री और झामुमो नेता दुलाल भुइयां के भाई है।
Advertisements