जमशेदपुर : कांग्रेस के बेरमो विधायक जय मंगल सिंह उर्फ अनूप सिंह और उनकी पत्नी ने जमशेदपुर पहुंचकर जमशेदपुर पूर्वी के विधायक सरयू राय से मुलाकात की और उनको चरणप्रणाम किया. अनूप सिंह की धर्मपत्नी को कांग्रेस ने धनबाद लोकसभा चुनाव प्रत्याशी बनाया हैं इसलिए अनूप सिंह ने अपनी प्रत्याशी पत्नी के लिए सरयू राय से आशीर्वाद और समर्थन माँगा है. बताते चले कि विधायक सरयू राय ने धनबाद भाजपा प्रत्याशी ढुल्लू महतो के खिलाफ मोर्चा खोल रखा है और उस पर लगातार हमलावर है और सरयू राय ने विगत दिनों धनबाद का दौरा किया था और कहा था कि अगर स्थिति बनी तो वह धनबाद को अपराध मुक्त करने के लिए ढुल्लू महतो के खिलाफ चुनाव लड़ेंगे. अब अगर सरयू राय अपना समर्थन अनूप सिंह की पत्नी अनुपमा सिंह को देते हैं तो धनबाद में इस बार का लोकसभा चुनाव काफी दिलचस्प होगा।
Advertisements