जमशेदपुर : सरायकेला-खरसावां जिले के नीमडीह थाना क्षेत्र के रघुनाथपुर में पति-पत्नी के घरेलू विवाद ने सोमवार को तब तूल पकड़ लिया जब एक महिला ने बीच सड़क पर अपने पति और उसकी बाइक पर सवार दूसरी महिला की चप्पलों से पिटाई कर दी। यह दृश्य न सिर्फ वहां मौजूद लोगों ने देखा, बल्कि इसका वीडियो भी सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो गया।
पीड़ित महिला की पहचान बुरुडीह पंचायत में कार्यरत कम्युनिटी हेल्थ ऑफिसर (CHO) संचिता दास के रूप में हुई है। उन्होंने अपने पति जितेंद्र नाथ दास, ससुर और भैसुर पर मानसिक और शारीरिक प्रताड़ना, साथ ही दहेज उत्पीड़न का आरोप लगाया है। संचिता ने बताया कि उनकी शादी छह साल पहले हिंदू रीति-रिवाजों से जितेंद्र से हुई थी। शुरूआती चार साल सब कुछ सामान्य रहा, लेकिन उसके बाद पति का व्यवहार आक्रामक होने लगा। संचिता का दावा है कि उनके ससुराल वालों ने दहेज में ₹2 लाख की मोटरसाइकिल की मांग की थी और पूरा न होने पर उन्हें मारपीट और प्रताड़ना का सामना करना पड़ा।
पति ने दूसरी शादी की‚ पत्नी को घर से निकाला : संचिता ने यह भी आरोप लगाया कि बीते 6 जुलाई को उनके पति ने दूसरी महिला से शादी रचाकर उसे घर भी ले आया। विरोध करने पर पति समेत ससुराल वालों ने उनकी पिटाई की और चार साल की बच्ची समेत उन्हें घर से निकाल दिया। पति ने यह शर्त तक रख दी कि यदि घर में रहना है तो उस दूसरी महिला के साथ ही रहना होगा। इसके बाद संचिता अपनी बच्ची को लेकर न्याय की गुहार के लिए नीमडीह थाना पहुंचीं और लिखित शिकायत दर्ज कराई।
पति का बचाव‚ सिंदूर लगाने को बताया ‘स्थिति संभालने की कोशिश : जब इस मामले पर पति जितेंद्र नाथ दास से संपर्क किया गया, तो उन्होंने संचिता के आरोपों को खारिज करते हुए अपनी ओर से एक अलग कहानी पेश की। जितेंद्र ने बताया कि 6 जुलाई को वह सविता हेंब्रम नामक महिला को बलरामपुर बाजार ले गया था। लौटते समय उसकी पत्नी ने पीछा करते हुए बीच सड़क पर हमला कर दिया। जितेंद्र के अनुसार, संचिता ने अपने भाई और कुछ अन्य लोगों के साथ मिलकर उसे और सविता को पीटा। घर लौटने के बाद भी मारपीट हुई, जिससे उसका ब्लड प्रेशर बढ़ गया। जितेंद्र ने कहा कि तनाव की स्थिति को नियंत्रित करने के लिए उसने सविता के माथे पर सिंदूर लगा दिया, लेकिन इससे मामला और बिगड़ गया।
वीडियो वायरल‚ पुलिस जांच में जुटी : इस घटनाक्रम का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो चुका है, जिसमें महिला द्वारा अपने पति और सविता हेंब्रम की पिटाई स्पष्ट देखी जा सकती है। अब यह मामला केवल पारिवारिक विवाद तक सीमित नहीं रह गया है, बल्कि सामाजिक चर्चा का विषय बन गया है। पुलिस ने महिला की शिकायत दर्ज कर ली है और पूरे मामले की जांच की जा रही है।
