बोकारो : झारखंड राज्य में लव जिहाद के मामले लगातार सामने आ रहे हैं. इसी कड़ी में बोकारो के हरला थाना क्षेत्र से भी एक मामला सामने आया है, जहां नाबालिग हिंदू लड़की से धर्म बदल कर मुस्लिम युवक ने शादी का प्रयास किया, लेकिन शादी से पहले ही उसके मुस्लिम होने की बात सामने आ गई. जिसके बाद युवक मौके से ही फरार हो गया घटना के बाद पुलिस ने मुस्लिम युवक के अल्टो कार को भी जब्त कर लिया, जिसमें पुलिस की वर्दी सहित अन्य सामान भी बरामद किए गए हैं. पहले युवक ने पुलिस की वर्दी पहनकर लड़की के घरवालों को भी अपने जाल में फंसाया फिर बीती रात शादी करने के लिए युवती के घर पहुंच गया. शादी से पहले ही हरला थाना पुलिस मौके पर पहुंची तो मौके से दूल्हा फरार हो गया. पुलिस ने घरवालों को बताया कि युवक पहले भी किसी मामले में चास थाने में जेल जा चुका है वह इसी तरह झांसा देने का काम करता रहा है।
हरला थाना क्षेत्र के कुम्हार पड़ा का रहने वाला एक गरीब परिवार मुस्लिम युवक के झांसे में आ गया. जानकारी के मुताबिक लड़की की मां 6 माह पूर्व बैंक से लोन लेने के लिए बैंक गई हुई थी. उसी दौरान मुस्लिम युवक ने अपना नाम संजय बेसरा बताया खुद को बैंक का मैनेजर बताते हुए लोन पास कर देने की बात कही. इस दौरान महिला का लोन पास हो गया. उसके बाद लगातार मुस्लिम युवक लड़की को फोन करता रहा, उसके बाद वह घर आने लगा. जब वह घर आता था तो पुलिस वर्दी में होता था खुद को दूसरे जिले में पुलिस पदाधिकारी होने की बात का विश्वास दिलाने का काम किया. इस दौरान युवक ने बताया कि वह लड़की के मामा घर के तरफ का ही रहने वाला है.
गरीबी की वजह से परिवार इस युवक से अपनी बेटी की शादी करने को तैयार हो गया. बुधवार को युवक बरात लेकर शादी करने पहुंचा, वरमाला के सभी कार्यक्रम संपन्न हो गए. हरला थाना पुलिस नाबालिग की शादी होने की बात पर जब वहां पहुंची तो पुलिस को देखकर युवक मौके से फरार हो गया. जब युवक की तस्वीर पुलिस ने देखा तो उसे पूर्व का जेल गया हुआ अभियुक्त बताया. जिसके बाद शादी रोक दी गई. सुबह घरवालों ने युवक का ऑल्टो खड़े रहने की बात पुलिस को बताई तो पुलिस मौके पर पहुंची ऑल्टो को खोलने पर ऑल्टो से पुलिस की वर्दी सहित अन्य सामानों को जब्त किया गया. जानकारी के अनुसार युवक धनबाद के वासेपुर का रहने वाला बताया जा रहा है