Garhwa : जिस मासूम बच्ची ने अभी तक ठीक से बोलना-चलना तक नहीं सीखा, उस बिटिया के साथ दरिंदगी की गयी। इल्जाम है कि करीब दो साल की इस बच्ची के साथ गांव के ही एक युवक ने महापाप किया। आरोपी रिश्ते में बच्ची का चाचा लगता है। फिलहाल बच्ची का इलाज अस्पताल में चल रहा है। इस महापाप को गढ़वा के चिनिया थाना क्षेत्र में अंजाम दिया है। इस वारदात की खबर चिनिया थानेदार अमित कुमार को सदर अस्पताल से मिली। जानकारी गढ़वा के पुलिस कप्तान अमन कुमार को दी गयी। SP ने तुरंत रंका SDPO रोहित रंजन सिंह और इंस्पेक्टर सुभाष पासवान की देखरेख में टीम गठित की और हुक्म दिया कि किसी भी हाल में बच्ची का गुनहगार बचना नहीं चाहिये। पुलिस ने ताबड़तोड़ कार्रवाई करते हुए संदेही गुनहगार सकेंद्र कोरवा (22) को दबोच लिया।
SDPO रोहित रंजन सिंह ने मीडिया को बताया कि दो साल की मासूम बच्ची के साथ दरिंदगी की गयी है। संदेही गुनहगार रिश्ते में बच्ची का चाचा लगता है, जिसे गिरफ्तार कर लिया गया है। बीते सोमवार को गांव में एक ट्रैक्टर खराब हो गया था। बच्ची के पिता उसे लेकर स्पॉट पर चले गये। वहां सकेंद्र कोरवा भी मौजूद था। थोड़ी देर बाद सकेंद्र बच्ची को लेकर वहां से चला गया। पिता को लगा कि वह बच्ची को घर पहुंचाने के लिए ले जा रहा है। जब पिता घर पहुंचा तो बेटी घर पर नहीं पहुंची थी। शाम करीब पांच बजे सकेंद्र बिटिया को लेकर घर आया। बच्ची बेसुध उसके गोद में थी। पूछने पर सकेंद्र सकपका गया और बच्ची को वहीं छोड़कर भाग निकला। बच्ची की हालत खराब थी, सो उसे लेकर घरवाले तुरंत अस्पताल भागे। वहां, डॉक्टर ने जो कुछ भी घरवालों को बताया, वह सुन उनसे पैरों तले जमीन खिसक गयी। मानों सभी को काठ मार गया हो। डॉक्टर ने बताया कि बच्ची के साथ महापाप किया गया है। वहां प्राथमिक उपचार के बाद उसे डाल्टनगंज अस्पताल रेफर कर दिया गया। पुलिस के अनुसार बच्ची की हालत अब पहले से बेहतर बतायी जा रही है।
