जमशेदपुर : नक्सली नेता कृष्णा की गिरफतारी को लेकर पिछले दिनों बंद का आह्वान किया गया था जिसको लेकर आज झारखंड के कोल्हान में लगभग 30 किलोमीटर के इलाके में नक्सलियों ने शाम छह बजे से सुबह छह बजे तक कर्फ्यू का ऐलान किया है.
उन्होंने गांव-गांव में पर्चे बांटकर लोगों से अपील की है कि वे इस दौरान घरों से बाहर न निकलें. पर्चे में यह भी लिखा है कि पूरे इलाके में आईईडी बम बिछाए गए हैं. घर से निकलने पर बम की चपेट में आने से उनकी जान जा सकती है. जंगल-पहाड़ की ओर तो भूलकर भी कदम न रखें, गाड़ी लेकर चलें तो हार्न बजाते रहें.
माओवादियों के इस फरमान की वजह से चाईबासा के गोइलकेरा, टोंटो, बरकेला, अराहासा, बारालगिया, भरनिया, पोरोंगिर, कुइरा इलाकों में शाम होते ही सन्नाटा पसरा हुआ है.बंदी से पूर्व ही यहां सन्नाटा पसरा है . यहां तक कि अंधेरा घिरने के बाद सड़कों पर यात्री वाहनों तक का परिचालन पूरी तरह थम जा रहा है. बाजार और दुकानें भी शाम होने के पहले बंद होने लगे हैं. नक्सलियों के ऐलान के बाद से इलाके के लोगों में दहशत का माहौल बन गया है.
इसी इलाके में नक्सलियों के खिलाफ हो रही कार्रवाई
बता दें कि यही वो इलाका है, जहां पुलिस और सुरक्षा बलों के जवान नक्सलियों की घेराबंदी कर इन दिनों बड़ा ऑपरेशन चला रहे हैं. इस दौरान बीते हफ्ते नक्सलियों द्वारा जमीन के नीचे बिछाई गई बारूदी सुरंगों के विस्फोट की हुई दो घटनाओं में नौ जवान घायल हुए थे. इसके पहले दिसंबर में भी नक्सलियों के बारूदी विस्फोट में दो जवान जख्मी हुए थे.