लातेहार : चतरा के नव निर्वाचित सांसद कालीचरण सिंह ने मानवता का परिचय दिया, उन्होंने सड़क दुर्घटना में घायल युवकों को अस्पताल पहुंचवाकर क्षेत्रवासियों का दिल जीत लिया, दरअसल लातेहार में आयोजित भाजपा की लोकसभा स्तरीय बैठक में शामिल होकर चतरा लौट रहे थे, इसी क्रम में सांसद का काफिला जैसे ही बालूमाथ के ओल्हेपाट पहुंचा, वहां उन्होंने पुल के समीप सड़क दुघर्टना में तीन व्यक्ति को घायल अवस्था में सड़क पर पड़ा देखा. यह देखकर सांसद ने अपनी गाड़ी रोका और घायल व्यक्तियों को तुरंत इलाज के लिए बालूमाथ अस्पताल भिजवाया, जहां ड्यूटी पर तैनात डॉक्टर ने घायलों का इलाज किया, सांसद के इस मानवीय पहल और सहृदयता को स्थानीय लोगों ने सराहा है !
Advertisements