गुमलाः जिला पुलिस ने पीएलएफआई उग्रवादी दुर्गा सिंह उर्फ पंजरी को रांची जिला के ओरमांझी इलाके से गिरफ्तार करने में बड़ी सफलता हासिल की है. उसे गुमला लाए जाने के बाद एक थाना क्षेत्र में रखकर गहन पूछताछ की जा रही है. दुर्गा के ऊपर राज्य सरकार इनाम की राशि दो लाख से बढ़ाकर 10 लाख करने का प्रपोजल बना चुकी थी. मगर दिनेश की गिरफ्तारी के बाद यह लंबित पड़ गया. दिनेश गोप से मिले इनपुट व एनआईए तथा झारखंड पुलिस के सुराग के बाद पुलिस दुर्गा पर लगातार नजर बनाए हुए थी.
अब पुलिस का अगला लक्ष्य दिनेश का राइट हैंड मार्टिन केरकेट्टा है. दुर्गा की गिरफ्तारी गुमला पुलिस के लिए एक बड़ी उपलब्धि है. गिरफ्तारी के बाद पुलिस ने उसके पास से बड़ी मात्रा में हथियार व गोली भी बरामद किया है. साथ ही उसकी निशानदेही पर लगातार छापामारी अभियान जारी है.
तीन फरवरी 2023 को पश्चिमी सिंहभूम के सिदमा स्थित गुदड़ी थाना क्षेत्र में पीएलएफआई और पुलिस में मुठभेड़ हुई थी. इसमें दिनेश गोप समेत मार्टिन केरकेट्टा व दुर्गा भी शामिल था. दिनेश गोप से मार्टिन और दुर्गा के बारे में भी कई अहम जानकारियां सुरक्षा एजेंसियों को हासिल हुई हैं.
ऐसे में दुर्गा व मार्टिन दोनों ही झारखंड पुलिस और एनआईए के ही रडार पर थे. झारखंड पुलिस एसआईबी दिनेश की गिरफ्तारी के बाद से ही पीएलएफआई उग्रवादियों पर मैन टू मैन वर्क कर रही थी. जो किसी न किसी जिले में सक्रिय हैं. गुरुवार को गुमला एसपी शंभू कुमार सिंह ने पुष्टि कर कार्यालय परिसर में शुक्रवार दोपहर बाद इस मामले को लेकर प्रेस वार्ता का आयोजन किया गया है.