JAMSHEDPUR : पहली बार पुलिस के कार्यशैली पर रांची लोकसभा क्षेत्र चांडिल के रावताडा गांव और आसपास के ग्रामीणों ने वोट वहिष्कार का ऐलान किया है. कहा अब वोट क्यों दे जब नेता पुलिस कोई भी हत्या के बाद आरोपियों को गिरफ्तार नही कर पा रही है. अब तक लोकसभा या विधानसभा चुनाव से पहले आम जनता अपने क्षेत्र के मूलभूत सुविधाओं के अभाव में नेताओं के खिलाफ गोलबंद होकर वोट का वहिष्कार करते आए है मगर पहली बार पिछले माह रांची लोकसभा के चांडिल क्षेत्र में एक युवक की हत्या के खिलाफ करवाई के डिमांड को लेकर लगभग 6 गांव के लोगो ने वोट वहिष्कार का ऐलान कर दिया है. उनका साफ कहना है करण महतो नामक युवक को घर से बुला कर मारकर फेक दिया गया और पुलिस करवाई के नाम पर मात्र जांच कर रही है।
जबकि इस मामले में जिले के बड़े अधिकारी पदाधिकारी सहित विधायक और सांसद तक दरवाजा खटखटाया जा चुका है. मगर नतीजा जांच ही चल रहा है. जबकि हम लोगो ने मृतक का लास्ट कॉल चेटिंग पुलिस को दिया गया है. ग्रामीणों सहित मृतक के परिजनों के मुताबिक।पुलिस किसी के इशारे पर काम कर रही है. इस कारण हम ग्रामीणों ने मन बनाया है वोट नही देंगे हा अगर कोई नेता हत्यारों के खिलाफ आकर उन पर करवाई करवाएगा तो हम लोग उसी को वोट देगें।