रांची : अंतर्राष्ट्रीय दिव्यांग दिवस के अवसर पर राज्य निःशक्तता आयुक्त कार्यालय, झारखण्ड, राँची द्वारा अंतर्राष्ट्रीय दिव्यांग दिवस कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में श्री मनोज कुमार, सचिव, महिला, बाल विकास एवं सामाजिक सुरक्षा विभाग, झारखण्ड, राँची, विशेष अतिथि किरण कुमारी पासी, निदेशक, समाज कल्याण, महिला, बाल विकास एवं सामाजिक सुरक्षा विभाग, झारखण्ड, राँची, अभय नन्दन अम्बष्ठ, राज्य निःशक्तता आयुक्त, झारखण्ड, पवन कुमार मंडल, संयुक्त सचिव, महिला, बाल विकास एवं सामाजिक सुरक्षा विभाग, झारखण्ड, राँची, संयुक्त सचिव, राजेश प्रजापति, महिला, बाल विकास एवं सामाजिक सुरक्षा विभाग, झारखण्ड, राँची एवं विभिन्न जिलों से आये पदाधिकारी तथा दिव्यांगजनों द्वारा आयोजित कार्यक्रम उपस्थित हुये।
सर्वप्रथम मुख्य अतिथि, विशेष अतिथि एवं अन्य विभागीय पदाधिकारियों द्वारा द्वीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का विधिवत उद्घाटन के पश्चात् राज्य निःशक्तता आयुक्त द्वारा सभी अतिथियों एवं उपस्थित विभागीय पदाधिकारियों / गैर सरकारी संस्थाओं के प्रतिनिधियों तथा मिडिया कर्मियों का स्वागत किया।
सचिव, महिला एवं बाल विकास विभाग, झारखण्ड, द्वारा दिव्यांगजनों के कल्याण के लिए चलाई जा रही योजनाओं की विस्तृत जानकारी दी गई एवं उनके कार्यान्वयन में पूर्ण सहयोग का आश्वासन दिया गया।
राजकीय नेत्रहीन विद्यालय, हरमू, राँची के नेत्रहीन बच्चों द्वारा मुख्य अतिथियो के बीच स्वागत गान प्रस्तुत किया गया।
अभय नन्दन अम्बष्ठ, राज्य निःशक्तता आयुक्त, झारखण्ड द्वारा दिव्यांगजनों के लिए दिव्यांगता प्रमाण-पत्र भारत सरकार के UDID पोर्टल के माध्यम से अपना आवश्यक कागजातों सहित अपना पंजीकरण करा सकते है।
अतिथियों द्वारा समेकित क्षेत्रीय केन्द्र, राँची से लाये गये विशेष यंत्र को लाभूक दिव्यांगजनों के बीच वितरण किया गया साथ ही राज्य निःशक्तता आयुक्त कार्यालय द्वारा राजकीय नेत्रहीन एवं मूक-बधिर विद्यालय, हरमू, राँची के बच्चों को स्वेटर तथा हारमोनियम दिया गया। वहीं पैरा ओलंपिक एसोसिएशन ऑफ झारखंड के अध्यक्ष कमल अग्रवाल के प्रतिनिधि शिबू कुमार रजक सचिव मुकेश कंचन एवं सरिता देवी को मोमेंटो देकर सम्मानित किया गया।