JHARKHAND : धनबाद के पूर्व एसएसपी और वर्तमान में दुमका डीआईजी के पद पर तैनात IPS अधिकारी संजीव कुमार और रांची में डीएसपी के पद पर तैनात अमर पांडेय के खिलाफ ऑनलाइन FIR दर्ज करवाया गया है. यह FIR एक निजी चैनल न्यूज़ 11 के मालिक अरूप चटर्जी ने दर्ज करवाई है. इसके साथ ही अरूप चटर्जी ने IPS अधिकारी संजीव कुमार, डीएसपी अमर पांडये, इंस्पेक्टर रणधीर सिंह समेत कई लोगों से अपनी जान को खतरा बताते हुए रांची सिविल कोर्ट में इन्फॉर्मेट्री पिटीशन भी दाखिल की है. जिसमें कहा गया है कि IPS संजीव कुमार और डीएसपी अमर कुमार पांडेय अन्य लोगों के साथ मिलकर उनकी हत्या करवा सकते हैं.
प्राथमिकी के लिए दिए गए अपने आवेदन में अरुप चटर्जी ने बताया है कि खनिज संपदा के अवैध खनन, तस्करी, जनमुद्दों को प्रसारित करता आ रहा हूं. जिसकी वजह से मुझे कोयला माफिया के साथ मिलकर झूठे केस में जेल भी भेजा गया था, इधर कुछ दिनों से ऐसी सूचना मिल रही है कि धनबाद के पूर्व एसएसपी संजीव कुमार और डीएसपी अमर पांडेय अपने कार्यालय में कुछ अधिकारियों के सामने मेरी हत्या करवाने की बात कही है. जिसका प्रमाण भी मौजूद है. इसकी सूचना अरूप चटर्जी ने रांची एसएसपी को भी दी है. एसएसपी को दिए आवेदन में अरूप चटर्जी ने कहा है कि अगर उन्हें या उनके पारिवारिक सदस्यों को किसी तरह का नुक्सान होता है, तो इसके लिए संजीव कुमार और उनके संरक्षण प्राप्त पुलिस पदाधिकारी होंगे. ऑनलाइन FIR में IPS संजीव कुमार पर अवैध कोयला कारोबार में लिप्त होने का भी संगीन आरोप लगाया गया है.