दुमका : झारखंड की उपराजधानी दुमका स्थित फूलो झानो मेडिकल कॉलेज के छात्र-छात्राओं ने बुधवार को अस्पताल की ओपीडी सेवा को ठप कर दिया. इस कारण अस्पताल की व्यवस्था चरमरा गई. इस दौरान छात्रों ने कॉलेज के छात्रावास में पानी और बिजली को सुचारु रूप से व्यवस्थित करने की मांग की. इधर, मेडिकल कॉलेज अस्पताल में ओपीडी सेवा ठप रहने से इलाज के लिए आए मरीजों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा. हालांकि अस्पताल में इमरजेंसी सेवा चालू रही.
छात्रों ने दिया धरना, कुव्यवस्था के खिलाफ नारेबाजी
फूलो झानो मेडिकल कॉलेज के छात्र-छात्राओं ने अस्पताल परिसर में धरना दिया. इस दौरान उन्होंने कॉलेज प्रबंधन, स्वास्थ्य विभाग और झारखंड सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. छात्रों ने कहा कि हमारे छात्रावास में पानी और बिजली की व्यवस्था बहुत ही बदतर है. पिछले कुछ दिनों से तो स्थिति और चरमरा गई है. जिससे हमें काफी परेशानी हो रही है.
छात्रावास में बिजली की वायरिंग बेहद खराब है. बिजली के तार जगह-जगह से कटे हैं. जिससे कभी भी कोई बड़ा हादसा हो सकता है. छात्रों ने बताया कि छात्रावास में व्याप्त कमियों की शिकायत कॉलेज प्रबंधन के साथ डीसी को भी कर चुके हैं, लेकिन अब तक समस्या का समाधान नहीं किया गया. कोई हमारी सुनने को तैयार नहीं. अब हमारे पास आंदोलन छोड़ कोई रास्ता नहीं रह गया है.
स्वास्थ्य मंत्री से हुई है छात्रों की बात
धरने पर बैठे मेडिकल स्टूडेंट्स ने बताया कि हमारी बात फोन पर झारखंड सरकार के स्वास्थ्य मंत्री इरफान अंसारी से हुई है. उन्होंने एक टीम भेज कर व्यवस्था का निरीक्षण करने का आश्वासन दिया है. छात्रों ने बताया कि हमने कल कॉलेज के प्रिंसिपल डॉ. अरुण कुमार चौधरी से बात की थी तो उन्होंने कहा था कि समस्या तो है पर इसके सुधार के लिए काम किया जा रहा है.
सीएम हेमंत से कॉलेज का निरीक्षण करने की मांग
धरना पर बैठे मेडिकल के छात्रों ने मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से कॉलेज कैंपस का निरीक्षण करने की मांग की है. छात्रों ने कहा कि सीएम आकर देख सकते हैं कि हम किस हालात में छात्रावास में रहने को विवश हैं. उन्होंने सीएम से सभी समस्याओं का समाधान करने की मांग की है.