हजारीबाग/ बिशुनगढ़ : पारा मेडिकल स्टाफ एसोशिएशन झारखंड के सचिव राजु कुमार महतो के नेतृत्व में आउटसोर्स स्वास्थ्य कर्मियों के द्वारा बिशुनगढ़ सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर बैठक किया गया है. जब से आउटसोर्स कमांडो एजेन्सी हजारीबाग मे काम कर रहीं तब से सिर्फ कर्मियो को शोषण करती है।
एसोसिएशन के सचिव राजु कुमार महतो ने कहा की निम्नतम मजदूरी से कम मानदेय दुर्भाग्य है । पुरुष हेल्थ वर्कर 8609/- महिला सफाई कर्मी 6300/- ड्रेसर 8609/- ओटी असिस्टेंट 8609/- लैब टेक्नीशियन 8609/- स्टाफ नर्स 7400/- भुगतान करती है । विषेश कर के स्टॉफ नर्स के लिए इंटर साइंस के साथ साढ़े तीन साल का डिप्लोमा करना होता है लेकिन सुपर के बराबर वेतन दे रही एजेंसी और सरकार 24000/- देती है इससे स्पष्ट होता हैं की आउटसोर्स मे सिर्फ़ लूट और कर्मियो को शोषण होता हैं । अपने हक को कर्मी पारामेडिकल स्टाफ एसोशिएशन के बैनर तले अनिश्चित कालीन हड़ताल मे जायेगी इसकी तैयारी संगठन कर रही है बहुत जल्द दिन तारीक प्रेस कांफ्रेंस कर के सार्वजनिक किया जायेगा ।
प्रमुख मांग बिंदुवार है :-
1. मानदेय मे काफी अनियमितताएं है इसको दूर किया जाय ।
2. ईपीएफ ईएसआईसी का सभी को लाभ दिया जाय ।
3. बोनस अधिनियम 1965 के तहत सभी को बोनस भुगतान किया जाय।
देखें वीडियो