GARWA : गढ़वा जिले के सदर थाना क्षेत्र अंतर्गत हरैया गांव स्थित नदी आरा टोला में शुक्रवार को एक हृदयविदारक हादसा हो गया। पास के तालाब में डूबने से चार युवतियों की मौत हो गई। मृतकों की पहचान लाडो सिंह (10 वर्ष), अंकिता सिंह (22 वर्ष), रोमा सिंह (18 वर्ष), और मीठी सिंह (15 वर्ष) के रूप में हुई है।
जानकारी के अनुसार, मीठी और रोमा छठी कार्यक्रम में शामिल होने अपने रिश्तेदार के घर आई थीं। शुक्रवार को ये चारों बच्चियां और मीठी का भाई तालाब में स्नान करने गए थे। स्नान के दौरान एक के बाद एक चारों गहरे पानी में डूबने लगीं। मीठी का भाई किसी तरह बाहर निकलकर भागते हुए घर पहुंचा और परिजनों को सूचना दी, लेकिन तब तक काफी देर हो चुकी थी। परिजन सभी को तुरंत गढ़वा सदर अस्पताल लेकर पहुंचे, जहां डॉक्टरों ने चारों को मृत घोषित कर दिया। डॉक्टरों द्वारा सीपीआर देने की कोशिश भी की गई, पर कोई सफलता नहीं मिली।
स्थानीय लोगों के अनुसार यह हादसा झूरा टोला इलाके में हुआ। सभी बच्चियां एक-दूसरे को बचाने के प्रयास में खुद भी डूबती चली गईं। एसडीएम ने बताया कि सूचना मिलते ही प्रशासन ने राहत और बचाव दल को मौके पर भेजा। पुलिस ने चारों शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और आवश्यक कानूनी कार्रवाई की जा रही है। इस दर्दनाक घटना से पूरे गांव में मातम पसरा है और परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।