मेदिनीनगर : पलामू जिले में एक झोलाछाप डॉक्टर संजय कुमार ने 26 वर्षीय महिला के साथ उसके बच्चे के सामने कथित तौर पर दुष्कर्म किया. आरोप है कि पीड़िता शुक्रवार को छतरपुर के हुटुकदाग गांव में निजी क्लिनिक के संचालक झोलाछाप चिकित्सक संजय कुमार के पास गयी थी. उसे अपने बच्चा का इलाज कराना था. यह जानकारी पुलिस ने सोमवार को दी. पुलिस ने बताया कि महिला अपने बच्चे को सर्दी-जुकाम होने के कारण छतरपुर थाना क्षेत्र स्थित एक क्लीनिक लेकर गई थी।
पुलिस ने बताया कि झोलाछाप डॉक्टर ने महिला से कहा कि उसके बच्चे को भाप देने की जरूरत है और उसे क्लीनिक के पास ही स्थित अपने घर पर आने को कहा. पुलिस ने बताया कि महिला जैसे ही अपने बच्चे के साथ घर में दाखिल हुई, झोलाछाप चिकित्सक ने दरवाजा बंद कर लिया और कथित तौर पर महिला के साथ बलात्कार किया. पुलिस ने बताया कि घटना पांच दिसंबर की है, लेकिन पुलिस को मामले की सूचना रविवार को दी गई. पुलिस ने बताया कि बाद में झोलाछाप डॉक्टर को गिरफ्तार कर लिया गया।
