PALAMU: यूपीएससी 2021 की परीक्षा में 357वां रैंक लाने वाले पलामू जिले के पांडू निवासी कुमार सौरभ उर्फ सौरभ पांडेय का यूपीएससी क्लियर करने का दावा झूठा निकला. दरअसल, सौरभ पांडेय ने यूपीएससी 2021 की परीक्षा पास ही नहीं की थी. 357वां रैंक लाने वाले कुमार सौरभ दूसरे व्यक्ति हैं और उतर प्रदेश के रहने वाले हैं. सौरभ पांडेय भी यूपीएससी की तैयारी कर रहा था, लेकिन वह सफल नहीं हो पाया. इसी बीच गत 30 मई 2022 को जब रिजल्ट आया तो सौरभ पांडेय कुमार सौरभ बनकर 357वां रैंक लाने की जानकारी दे दी. तब से सौरभ पांडेय स्वयं को यूपीएससी पास बताए फिर रहा है और मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन तक को अंधेरे में रखे हुए है
Advertisements

Advertisements

Advertisements

Advertisements

