PALAMU : पलामू में इन दिनों एक घटाना चर्चा में है जा एक प्रेमी जोडे ने शादी के मगर शादी करने वाले रिश्ते में चाचा-भतीजी है। उससे दोनों पक्षों में तनाव की स्थिति है। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची। लोगों को समझाने का प्रयास कर रही है। समाचार लिखे जाने तक गतिरोध जारी था। पुलिस के समझाने के बाद भी ग्रामीण शादी रचानेवाले चाचा-भतीजी को गांव में नहीं घुसने देने पर अड़े थे। बताया जाता है कि दोनों ने बुधवार को ही कोर्ट में शादी कर ली।
मामले में दोनों ही परिवारा के बीच तनाव व मारपीट की नौबत आ गई थी। लड़की का नाम दीपा कुमारी और लड़के का नेम अभय पासवान।दोनो रिश्ते मैं चाचा भतीजी लगते है। उनके इस फैसले से न तो परिवार वाले राजी थे न ही गांव वाले।
Advertisements