पलामू: हैदरनगर थाना क्षेत्र के तेंदुआ कला गांव में वज्रपात से दो मजदूर की मौत हो गई, जबकि दो घायल हैं. घटना दोपहर करीब 3.30 की बताई जा रही है. बारिश होने के दौरान दोनों मजदूर पेड़ के नीचे छुप गये थे. इसी क्रम में वज्रपात हुई और दो मजदूरों की घटनास्थल पर ही मौत हो गयी, जबकि दो की स्थिति गंभीर बतायी जा रही है।
घटना के बाद ग्रामीणों ने आनन-फानन में चारों लोगों को हुसैनाबाद अनुमंडलीय अस्पताल में भर्ती कराया. जहां चिकित्सकों ने दो मजदूर को मृत घोषित कर दिया, जबकि दो लोगों का इलाज चल रहा है. स्थिति गंभीर बनी हुई है. सभी लोग बाहर में मजदूरी का काम कर रहे थे।
Advertisements