HAZARIBAG : जिले में ACB ने बड़ी कारवाई की है। भ्रष्टाचार पर जीरो टॉलरेंस पर हेमंत सोरेन की सख्त हिदायत के बाद एसीबी की ताबड़तोड़ कारवाई जारी है। इस बार ये कारवाई एक पंचायत सचिव पर हुई है।मालूम हो की विष्णुगढ़ पंचायत सचिव दीपक कुमार दास को 15 हजार घूस लेते एसीबी ने आज रंगेहाथ गिरफ्तार किया है. यह गिरफ्तारी हजारीबाग एसीबी की टीम ने शुक्रवार को विष्णुगढ़ के लेडी मोड़ के पास से की है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार करगालो की रहने वाली चमेली देवी ने एसीबी को आवेदन देकर शिकायत दर्ज कराई थी. चमेली देवी के अनुसार अबुआ आवास की राशि दिलाने के नाम पर पंचायत सचिव ने रिश्वत की मांग की थी। घटना के संबंध में बताया जा रहा है कि चमेली देवी को अबुआ आवास योजना का लाभ मिला था। इन्हें अबुआ आवास के लिए दो किस्तों में 80 हजार रुपया मिल चुका था। तीसरे किस्त के लिए पंचायत सचिव के द्वारा 15 हजार रुपया घूस की मांग की थी। जिसके बाद चमेली देवी ने इसकी सूचना एसीबी को दी।
एसीबी ने सूचना का सत्यापन करने के बाद पंचायत सचिव दीपक दास को घूस लेते रंगे हाथ गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार करने के बाद विभाग आगे की कार्रवाई कर रही है। वर्ष 2025 की ये पहली घटना मानी जा रही है। मंत्री शिल्पा तिर्की ने हाल ही में ये आदेश जारी किया था कि अब पंचायत सचिव ही जियो टैग करेंगे।जिसके बाद पंचायत सचिव घूस की मांग शुरू हो गई।
ACB को मिली शिकायत के बाद मामले के सत्यापन कराया गया।एसीबी की टीम ने आरोप सही पाया।इसके बाद आरोपी को रंगे हाथ पकड़ लिया गया. पुलिस की सहायता से एसीबी की टीम ने उसके घर की भी तलाशी ली है।