चाकुलिया : जमशेदपुर के चाकुलिया वन क्षेत्र में हाथियों का तांडव जारी है। 70 हाथियों का झुंड अचानक पश्चिम बंगाल से चाकुलिया में प्रवेश कर गया। उधर हाथियों ने देखते ही देखते 2 घर को तहस-नहस कर दिया। वैसे हाथियों के चाकुलिया में पहुंचते ही ग्रामीणों में दहशत व्याप्त है।
बताया जा रहा है कि हाथी दो झुंड में चल रहा है। उधर बड़ामारा पंचायत के मकड़ी गांव में हाथियों के पहुंचते ही लोग अपने गांव छोड़कर दूसरे गांव में शरण लिए हुए हैं। हालांकि इसकी सूचना वन विभाग को दे दी गई है। वहीं वन विभाग कि कोई भी अधिकारी गांव नहीं पहुंचे हैं। फिलहाल क्यूआरपी की टीम हाथियों को भगाने में जुटी हुई है। फिलहाल हाथियों का झुंड देख लोग काफी दहशत में है।
Advertisements