रांची : मौसम विभाग के मुताबिक, 11 जिलों में 20 अप्रैल तक हीट वेव का असर कायम रहने का पूर्वानुमान है। हालांकि इसी बीच राहत भरी खबर यह है कि 20 अप्रैल को राज्य के उत्तर-पश्चिमी हिस्सों में आंशिक बादल छाए रहने की संभावना है। उत्तर-पश्चिमी जिलों में कहीं कहीं हीट वेव का स्पष्ट असर देखने को मिलेगा। इसे लेकर मौसम विज्ञान केंद्र रांची ने येलो अलर्ट जारी किया है। 20 अप्रैल के बाद मिलेगी राहत मौसम विज्ञानी ने बताया कि इन जिलों में 23 अप्रैल तक ऐसी ही स्थिति बनी रहेगी। मौसम विज्ञानी अभिषेक आनंद की मानें तो 20 अप्रैल को राज्य के दक्षिणी भागों में कहीं कहीं गर्जन के साथ हल्की बारिश की संभावना है।
Advertisements