हजारीबाग : हजारीबाग निवासी कुम्हारटोली निवासी प्रीति सिंह ने राष्ट्रीय स्तर पर आयोजित हो रहे सौंदर्य प्रतियोगिता मि० एंड मिस टीन इंडिया 2022 के फाइनल में अपना स्थान पक्का करने में सफल रही। दिनांक 21 अगस्त 2022 को दिल्ली के पांच सितारा होटल सेवन सी में होगा। प्रतियोगिता के आयोजक एली क्लब एवं उनकी निर्देशिका सह रैंप गुरु संबिता बोस के मार्गदर्शन में सभी को प्रशिक्षित किया जा रहा है।
फाइनल प्रतियोगिता में जीत का दावा पक्का करने के लिए प्रीति सिंह ने हजारीबाग और झारखंड के सभी लोगों से अपील की है कि वो उन्हें वोट करें ताकि यह प्रतियोगिता जीत कर झारखंड और हजारीबाग का नाम रौशन कर सकें।वोट करने के लिए आपको अंग्रेजी के बड़े अक्षरों में ALEE स्पेश PRITI SINGH टाइप कर उसे 57575 में सेंड कर देना है वोटिंग लाईन आज दोपहर 12 बजे तक ही खुला है। भारत के लगभग सभी राज्यों में हुए आडिशन के बाद लगभग 5000 से उपर प्रतिभागियों के बीच हुई इस प्रतियोगिता में वो फाइनल में अपना स्थान बनाने में सफल रही। मॉडलिंग एवं अभिनय को अपना पैशन मनाने वाली इसी क्षेत्र मे अपना करियर बनाना चाहती हैं। अपने इस खिताब का श्रेय इन्होंने अपने माता रेशम सिन्हा एवं पिता प्रमोद कुमार सिंह के साथ अपने गुरु सतीश सैम को दिया है।जी ईटीसी चैनल के रियालीटी शो की उपविजेता भी रह चुकी है। भविष्य में अंतराष्ट्रीय सौंदर्य प्रतियोगिता में जीत कर देश का नाम रौशन करने के साथ झारखंड में मॉडलिंग के लिए अभिवावकों के सोच को बदलना उनका लक्ष्य है। तरंग ग्रुप के निर्देशक अमित कुमार गुप्ता ने सभी हजारीबागवासियों से अपिल किया है कि ज्यादा से ज्यादा संख्या में हजारीबाग की बेटी प्रीति को वोट करें एवं विजेता बनाने में सहयोग करें। अपनी इस सफलता के लिए प्रीति ने परिवार के सदस्यों एवं सभी शुभचिंतकों को धन्यवाद दिया हैं।