RANCHI : पुलिस का काम लोगों की रक्षा करना होता है.उनके रहते किसी तरह का कोई गलत काम ना हो इसका ख्याल पुलिस वाले करते है.लेकिन जब पुलिस कर्मी ही जुआ खेलने और खेलवाने लगे तो फिर शिकायत किसके पास करेंगे.दरअसल गोंदा थाना क्षेत्र में रविवार को 16 लोगों को पुलिस ने हिरासत में लिया था.जब जांच शुरू हुई तो इसमें 14 पुलिस कर्मी हि निकले.इसमें एसएसपी चंदन सिन्हा ने बड़ी कार्रवाई की है.
दरअसल बताया जा रहा है कि इस जुआ खेलने और खेलवाने का खेल पुलिस लाइन में चल रहा था.इसके बाद गोंदा पुलिस मौक़े पर पहुंची तो वहां से 16 लोगों को थाना ले कर आगई.इनके पास से
करीब चार लाख रुपये भी बरामद किया गया.इस मामले में दो दिनों के बाद एसएसपी ने कार्रवाई करते हुए सभी 14 पुलिस कर्मियों को निलंबित कर दिया है.
इस मामले के सामने आने के बाद पूर्व मुख्यमंत्री बाबूलाल मरांडी ने भी सरकार पर तंज कसा था.अपने सोशल साइट एक्स पर लिखा था कि जब राज्य का मुखिया ही लूट और झूठ की बात हर दिन और रात करता है तो फिर उनके नाक के नीचे रहने वाले पुलिस कर्मी क्या करेंगे.